लखनऊ, सितम्बर 2 -- लखनऊ, संवाददाता। पीजीआई इलाके के वृंदावन योजना में नकदी चोरी के बाद मोबाइल उठाते समय वहां सो रहे मजूदरों की नींद खुल गई। मजदूरों के ललकारने पर चोर छत से कूद कर भाग निकला, लेकिन वह अपनी बिना नंबर की पल्सर बाइक छोड़ गया। बाइक को पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गोरखपुर के कैपियरगंज इलाके के गजरहिया गांव निवासी मजदूर प्रदीप निषाद के मुताबिक वह और उसका साथी अमरनाथ पीजीआई इलाके में वृंदावन योजना सेक्टर 8 स्थित प्रिया चतुर्वेदी के मकान में निर्माण कार्य करते हैं और रात को वहीं रहते हैं। बताया कि 12 अगस्त की रात एक चोर घर में घुसा और 12 हजार रुपए निकाल लिया। उसके बाद वह मोबाइल निकालने की कोशिश कर रहा था, तभी उन दोनों की आंख खुल गई और चोर को देखते ही ललकार कर पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह छत स...