धनबाद, जुलाई 8 -- बाघमारा। बीसीसीएल के ब्लॉक दो क्षेत्र के असंगठित सेल पीकर मजदूरों का पिछले दो महीना से बकाया मासिक वेतन भुगतान की मांग को लेकर सोमवार को यूनाइटेड कॉल वर्कर्स यूनियन नेता संतोष गोराई के नेतृत्व में ब्लॉक दो क्षेत्र का चक्का जाम कर दिया। करीब पांच घंटे बाद विधायक बाघमारा शत्रुघ्न महतो के हस्तक्षेप के बाद पांच दिनों के अंदर मासिक वेतन भुगतान का आश्वासन मिला, जिसके बाद आंदोलन खत्म हो गया। वार्ता में कहा गया कि आगामी पांच दिनों के अंदर यदि वेतन भुगतान नहीं किया जाता है तो पुनः चक्का जाम होगा। वार्ता में एनडी पांडेय, उदय शंकर चौहान, सुमन पांडेय, बाल मुकुंद प्रसाद सिंह, कृष्णा रवानी, राजेंद्र रवानी, प्रदीप रवानी, हराधन चक्रवर्ती, दारा रवानी, शिवाय सिंह, दिलीप राय, बैजनाथ पाण्डेय, गुप्ता पासवान, ठाकुर कुम्हार आदि थे।

हिंदी हिन्...