बरेली, सितम्बर 15 -- सीढ़ी लगाकर घर में घुसे तीन मजदूर लाखों के जेवर और नकदी चोरी कर ले गए। इस मामले में थाना इज्जतनगर में रिपोर्ट लिखाई गई है। इज्जतनगर में रोड नंबर एक बसंत विहार कॉलोनी की रहने वाली सरोज कुमारी का कहना है कि 18 अगस्त को वह अस्पताल में ड्यूटी पर गईं और बच्चे कोचिंग चले गए। पति ई रिक्शा चलाने गए थे। इसी बीच कॉलोनी के ही तीन मजदूर राजा, अंकित और बृजमोहन पीछे से सीढ़ी लगाकर घर में घुस आए। अलमारी का ताला तोड़कर चोर दो मंगलसूत्र, दो अंगूठी, झुमकी व चांदी के कुछ जेवर और 33 हजार रुपये चोरी कर ले गए। लौट के आने पर उन्हें घटना की जानकारी हुई। वहां चोर की एक चप्पल भी पड़ी थी, जिस पर सीमेंट, मसाला आदि लगा था। उन्होंने वह चप्पल राजा को पहने हुए देखा था। इस पर उन्होंने तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...