धनबाद, अगस्त 13 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। तेतुलमारी कोल डंप के असंगठित मजदूर संघ के मजदूरों ने मंगलवार को कोल डंप पर कोयला उपपलब्ध कराने व अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। तेतुलमारी व तेतुलमुड़ी में संचालित आउटसोर्सिंग कंपनी के ट्रांस्पोर्टिंग कार्य को बाधित कर दिया गया। बीसीसीएल व आउटसोर्सिंग कंपनी के प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी। इस दौरान आउटसोर्सिंग कंपनी के समर्थकों व मजदूरों के बीच नोंक झोंक भी हुई। लेकिन मामला कुछ लोगों के पहल किये जाने के बाद शांत हो गया। असंगठित मजदूरों ने कहा कि तेतुलमारी कोलडंप के काली मंदिर को दूसरे स्थान में शिफ्ट किया गया है, जबकि वादे के मुताबिक उक्त मंदिर परिसर में शेड व चाला निर्माण सहित अखंड हरि कीर्तन की व्यवस्था नहीं कराई गई है। जब तक मांग पूरी नहीं हो जाती है, तब तक कार्य होने नहीं दिया जाएगा। तत...