धनबाद, नवम्बर 20 -- फुलारीटांड़। सेल पिकर मजदूरों ने वेतन भुगतान समेत अन्य मांगों को लेकर गुरुवार की सुबह से ब्लॉक दो क्षेत्र का चक्का जाम कर दिया। माइंस का उत्पादन एवं डिस्पैच पूरी तरह ठप पड़ा है। इस दौरान रेलवे साइडिंग में मजदूरों ने प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरना पर बैठ गये। बता दें कि बुधवार को धनबाद सांसद की उपस्थिति में प्रबंधन के साथ मजदूरों की वार्ता हुई, जो विफल हो गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...