जमुई, मई 3 -- मजदूरों को हक और अधिकार दिलाने के लिए श्रम विभाग करे कार्य : डीडीसी मजदूरों को हक और अधिकार दिलाने के लिए श्रम विभाग करे कार्य : डीडीसी। श्रमिक दिवस के अवसर पर कार्यशाला का आयोजन फोटो: 23: कार्यक्रम का दीप जलाकर उद्घाटन करते अतिथि जमुई। कार्यालय संवाददाता अन्तर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर संयुक्त श्रम भवन सोनपे के प्रशाल में श्रम संसाधन विभाग ने एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। इसमें बड़ी संख्या में श्रमिकों ने हिस्सा लेकर अपने अधिकारों के साथ कल्याणकारी योजनाओं को जाना। कार्यशाला सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। डीडीसी सुभाष चंद्र मंडल ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए कहा कि मजदूरों को हक और अधिकार दिलाने के लिए श्रम विभाग और ज्यादा कारगर प्रयास करे ताकि श्रमिक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से ल...