हाथरस, अक्टूबर 9 -- सादाबाद। बिसावर निवासी गिरेंद्र सिंह पुत्र जगदीश ने चौकी बिसावर पर बुधवार को तहरीर दी। तहरीर में गिरेंद्र ने बताया कि वह एक कारखाने में मजदूरी करता है। बुधवार को वह कारखाने से गांव पचावरी निवासी मल्लू के साथ बिसावर से पचावरी जा रहा था तो रास्ते में जिम के सामने एक बाइक पर आए दो युवकों ने उन्हें रोक लिया और कनपटी पर तमंचा रख दिया और हाथ में लगे थैले की ओर देखने लगे, लेकिन थैला खाली होने की वजह से यह युवक चले गए। यह युवक लूट की नीयत से आए थे। बिसावर चौकी इंचार्ज रामप्रवेश ने बताया कि तहरीर मिली है, मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...