मोतिहारी, फरवरी 12 -- ¸मोतिहारी। किसी भी गांव, शहर या देश के विकास को रफ्तार देने में श्रमिकों की भूमिका अहम होती है। इनमें बड़ी संख्या में ऐसे दिहाड़ी मजदूर हैं, जिन्हें काम नहीं मिलने व कम मजदूरी के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिले के कोने-कोने से रोजगार की तलाश में सैकड़ों दिहाड़ी मजदूर रोज मोतिहारी आते हैं। शहर के बलुआ गोलम्बर, चांदमारी चौक, जानपुल चौक, छतौनी चौक व कुंआरी देवी चौक पर प्रतिदिन सुबह सैकड़ों मजदूरों की मंडी लगती है। शहर के लोग यहां से इन्हें काम के लिए बुलाकर ले जाते हैं। साफ-सफाई हो या बिल्डिंग निर्माण में मजदूर का काम हो, शहर के लोग इन्हीं जगहों से उन्हें काम पर ले जाते हैं। कंस्ट्रक्शन का काम कराने वाले ठेकेदार भी मजदूर की कमी होने पर इन्हें अपनी साइट पर काम के लिए ले जाते हैं। काम नहीं मिलने पर होती है परे...