लखीसराय, मई 3 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर गुरूवार को मंत्रणा कक्ष में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उदघाटन डीडीसी सुमित कुमार, श्रम अधिक्षक संजय कुमार, श्रम प्रर्वतन पदाधिकारी बडहिया व चानन अनिकेत कुमार, रामगढ चौक खुश्बु कुमारी, लखीसराय प पिपरिया राजेश कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। कार्यशाला में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत श्रमिकों के साथ-साथ बाहर काम करने वाले प्रवासी मजदूरों ने भी भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य मजदूरों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना था। अधिकारियों ने श्रमिकों को बताया कि वे कैसे सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। प्रवासी मजदूरों को सलाह दी गई कि वे हमेशा अपने नजदीकी पुलिस थाने से संपर्क में रहें ताकि किसी भी प्रकार के शोषण से बचा...