जहानाबाद, जून 5 -- नगर थाना क्षेत्र के इरकी न्यू बाईपास के समीप बिजली के स्टोर कैंप पर हथियारबंद डकैतों ने घटना को दिया अंजाम छह मजदूरों के हाथ- पैर बांधकर निकाल दिया था मोबाइल फोन का सिम एक लाख 33 हजार के टावर शिफ्टिंग के लिए बनाया गया था गोदाम, रखे हुए थे लाखों के सामान 15 लाख रुपए मूल्य के दो ट्रैक्टर समेत बिजली सामानों की हुई लूट 03 घंटे से अधिक समय तक हथियारबंद अपराधियों ने गोदाम को कब्जे में रखा जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के इरकी के समीप न्यू बाईपास के किनारे संचालित बिजली के एक स्टोर कैंप में घुसकर हथियारबंद डकैतों ने वहां कार्यरत छह मजदूरों को बंधक बनाया और वहां रखे दो ट्रैक्टर समेत उसपर लाखों रुपए मूल्य के बिजली के सामान लूटकर ले भागे। करीब 15 हथियारबंद अपराधियों के द्वारा बुधवार की रात 12:30 बजे के बाद लगातार तीन ...