मऊ, दिसम्बर 14 -- मऊ, संवाददाता। ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति राष्ट्रीय आंदोलन के क्रम में कताई मिल पेंशनर संघ ने संसद में अपनी मांगों के समर्थन में आवाज उठाने के लिए घोसी सांसद राजीव राय के कैंप कार्यालय पर शनिवार को कार्यालय प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में न्यूनतम पेंशन को 7500 रूपये प्लस महंगाई भत्ता जोड़कर देने की मांग उठाई। कताई मिल पेंशनर संघ के जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने कहा कि मजदूरों को न्यूनतम पेंशन के नाम पर 700-800 रूपए दिए जा रहे हैं। आज के दौर में कोई जन कल्याणकारी पेंशन 1000 रूपये से कम नहीं है, लेकिन मोदी सरकार मजदूरों को 700-800 रूपये पेंशन दे रही है। मजदूरों की कोई अलग से बढ़ोतरी की मांग नहीं है, बल्कि मजदूरों का ही जमा पैसा आज की महंगाई के हिसाब से देने की मांग मजदूर लंबे समय से कर रहे हैं। लेकिन केन्द्र सरकार मजद...