सोनभद्र, दिसम्बर 7 -- ओबरा,हिंदुस्तान संवाद। बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में हादसे के बाद खान सुरक्षा निदेशालय (डीजीएमएस) ने बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र की 37 पत्थर खदानों में खनन कार्य पर रोक लगा देने से हजारों श्रमिकों सहित मोटर मालिकों के समक्ष रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। मजदूरों ने सीएम योगी आदित्यनाथ और डीएम बद्रीनाथ सिंह से शीघ्र बंद खदानों को चालू कराने की गुहार लगाई है। बता दें कि डीजीएमएस ने जिला प्रशासन को पत्र भेज सुरक्षा मानकों की अनदेखी के कारण 37 चिह्नित खदानों में खनन और खनिज परिवहन को पूरी तरह बंद करने का निर्देश दिया है। यह आदेश तब तक लागू रहेगा जब तक निदेशालय के माध्यम से सुधार योजना के अनुरूप कार्य संचालित करने का नया आदेश जारी नहीं किया जाता। इस फैसले से खनन क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं रविवार को सैकड़ों म...