गिरडीह, दिसम्बर 25 -- जमुआ। बुधवार को भाकपा माले प्रखंड कमेटी की जी बी बैठक जमुआ स्थित डाक बंगला में हुई। बैठक में जिला सचिव का. अशोक पासवान ने कहा कि देश में संवैधानिक अधिकारों को समाप्त करने की साजिश की जा रही है। मनरेगा एक्ट को समाप्त कर जी राम जी योजना लायी गयी है, जिसके तहत 60/40 का बंटवारा कर झारखंड जैसे पिछड़ों राज्यों पर आर्थिक बोझ डालकर मजदूरों का काम मांगने का अधिकार समाप्त किया जा रहा है। गिरिडीह जिला भू माफियों के आगोश में है ,दिन दहाड़े अवैध हथियार के साथ गरीबों के जमीन लूटने पहुंच जा रहे हैं। प्रशासन मूक दर्शक बनी हुई है। जिला प्रशासन भू माफियों पर लगाम लगाए, नहीं तो भाकपा माले ग्रामीणों को एकजुट कर आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी। आगामी 16 जनवरी को शहीद का. महेंद्र सिंह जी के शहादत दिवस पर जमुआ से हजारों लोग बगोदर जाएंगे। बैठ...