बेगुसराय, फरवरी 16 -- सिमरिया धाम, एक संवाददाता। बरौनी ताप विद्युत श्रमिक संघ के बीहट स्थित कार्यालय में रविवार को भारतीय मजदूर संघ के विभिन्न अनुसांगिक इकाइयों के प्रमुख प्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं का जिला सम्मेलन आयोजित किया गया। इसमें भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश लाल, भारतीय मजदूर संघ के बिहार प्रदेश भवन एवं पथ निर्माण के गंगा राय, बीएमएस के प्रदेश महामंत्री सुनील कुमार, श्रमिक विकास परिषद के महामंत्री प्रमोद राम, अध्यक्ष प्रवेंद्र कुमार व इंडियन पोस्ट बैंक के प्रबंधक प्रवीण कुमार ने भी सभा को संबोधित किया। श्रमिक विकास परिषद के अध्यक्ष प्रवेंद्र कुमार ने कहा कि श्रमिकों क़ो अपने हक के लिए एक जुट होकर संघर्ष करना पड़ेगा। श्रमिक विकास परिषद मजदूरों के हितों में होने वाले हर संघर्ष में साथ रहेगी। बरौनी ताप विद्युत श्रमिक संघ...