अयोध्या, नवम्बर 17 -- सोहावल,संवाददाता। रौनाही थाना क्षेत्र में लखीमपुर से गन्ना छिलने आए मजदूरों को अपने पाले में करने को लेकर दो पक्ष भिड़ गए। मारपीट में कई लोगों को चोट आई। पुलिस ने मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कर शांति भंग में चालान किया है। लखीमपुर खीरी से गन्ना काटने और छीलने के लिए मजदूर सत्ती चौरा पुलिस चौकी के बरई कला गांव आए थे। विजय का कहना है कि पहले उनके खेत में काम करने की बात तय हुई थी लेकिन चंद्रशेखर के यहां चले गए। इसी बात को लेकर रविवार सुबह गांव निवासी चंद्रशेखर यादव पुत्र राम नरेश और विजय कुमार यादव पुत्र भभूती पक्ष के बीच विवाद हो गया। दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडा चला और मजदूर सहित आधा दर्जन को चोट आई। चौकी प्रभारी सत्ती चौरा जितेंद्र सिंह ने बताया कि घायलो का अस्पताल में इलाज और मेडिकल कराया गया है। शिकायत पर दोनो पक्षो स...