बोकारो, नवम्बर 17 -- बोकारो, प्रतिनिधि। शहीद यादव प्रसाद की शहादत दिवस इस्पात मजदूर मोर्चा, सीटू के बैनर तले सेक्टर 9 सीटू कार्यालय में संकल्प सभा के रूप में आयोजित की गयी। उनके फोटो पर माल्यार्पण कर व दो मिनट मौन रहकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। यूनियन के महामंत्री आरके गोरांई ने कहा पूरा देश और दुनिया पूंजीवादी संकट के दौर से गुजर रही है। उदारीकरण, निजीकरण व वैश्वीकरण की नीतियों के कारण रोजगार के अवसर घट रहे हैं और आम जनता की हालत बद से बदत्तर होते जा रही है। वर्तमान भाजपा की सरकार ने 44 श्रम कानूनों को मात्र 4 श्रम संहिता में बदल दिया है, जिससे मजदूरों के काम के घंटे व उनका सामाजिक सुरक्षा कवच खतरे में पड़ गया है। किसानों के लिए तीन काला कृषि कानून लाकर उन्हें खेतों से बेदखल किया जा रहा है। सांप्रदायिक कारपोरेट गठजोड़ से बनी केंद्र सरकार...