देवरिया, सितम्बर 17 -- तरकुलवा, हिन्दुस्तान संवाद। गौरीशंकर राव सामाजिक और आर्थिक विषमता के विरोधी थे। उनका मानना था कि सामाजिक और आर्थिक रूप से सभी को बराबर का अधिकार मिले। यह बातें पूर्व कैबिनेट मंत्री ब्रह्माशंकर त्रिपाठी ने तरकुलवा क्षेत्र के हरैया गांव में आयोजित गौरीशंकर राव की पुण्यतिथि के अवसर पर कही। रामपुर कारखाना की पूर्व विधायक गजाला लारी ने कहा कि स्वर्गीय राव डॉ लोहिया के कार्यों से प्रभावित होकर सामाजिक समानता की बात करते थे और इसके लिए आजीवन संघर्षरत रहे। कार्यक्रम को मुख्य रूप से प्रोफेसर डॉक्टर अनिल राय, राजेश पांडेय, रामकृपाल राव,विनोद जायसवाल, कमलेश पांडेय, ओम प्रकाश यादव, विनोद राव मीना राव आदि लोगों ने संबोधित किया। सभी मुख्य अतिथियों को कार्यक्रम के आयोजक डॉक्टर प्रदीप राव ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम...