मुरादाबाद, अगस्त 4 -- बाईपास रोड पर नेशनल एकेडमी सोशल मूवमेंट और नागरिक एकता परिषद के तत्वाधान में कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें लेबर राइट, मजदूर सम्मान निधि आदि के बारे में जानकारी दी गई। इसके अलावा श्रम कार्ड और उससे होने वाले लाभों के बारे में बताया गया। रविवार को कार्यक्रम में प्रेम कुमार ने श्रम कार्ड के महत्व को बताया कहा कि बच्चों को धड़क योजना के तहत अटल आवासीय विद्यालयों में मुक्त शिक्षा दी जा रही है। महिलाओं के अधिकार और कार्य स्थल पर यौन उत्पीड़न को लेकर कहा कि सभी महिलाओं को मजबूत होना होगा और कार्य स्थल पर होने वाले उत्पीड़न को रोकने के लिए आवश्यक सरकारी फोन नंबर भी जानना चाहिए। जलवायु परिवर्तन को नियंत्रित करने के बारे में जानकारी दी गई। एडवोकेट मेहंदी हसन ने पॉलिथीन का उपयोग कम करने की सलाह दी। इस मौके पर जफरुद्दीन, जुबेर ...