लोहरदगा, जून 17 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा सेन्हा प्रखंड के मुरकी कुम्बा टोली में सोमवार को सांसद प्रतिनिधि सह इंटक अध्यक्ष आलोक कुमार साहू की पहल पर पीड़ित परिवार को मदद मिली। गांव के 36 वर्षीय रमेश उरांव शुक्रवार को काम करने के लिए ट्रेन से तमिलनाडु के लिए रवाना हुए थे। रविवार को पेरमबुर रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन से गिरने से उनकी मृत्यु हो गई। इस बात की जानकारी सेन्हा प्रखंड के सांसद प्रतिनिधि नंदू शुक्ला ने लोहरदगा इंटक अध्यक्ष आलोक कुमार साहू को दी गई। आलोक कुमार साहू ने गांव पहुंचकर मृतक की पत्नी शिवानी उरांव एवं अन्य परिजनों से मुलाकात कर गहरी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि इस दुख के घड़ी में इंटक यूनियन आपके साथ है। इंटक हमेशा मजदूरों के सुख-दुख में खड़ा रहता है। तमिलनाडु से शव लाने के लिए आर्थिक सहयोग दिलाने की मांग करने पर आल...