सहरसा, मई 3 -- सहरसा, नगर संवाददाता। एक मई मजदूर दिवस पर एटक सीटू और इंटक के बैनर तले मजदूरों द्वारा मजदूर दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया ।सुपर बाजार कला भवन समीप से मजदूरों का जुलुस थाना चौक, वीर कुंवर सिंह चौक, अंबेडकर चौक होते हुए जयप्रकाश पार्क के बगल में आमसभा में तब्दील हो गया।जुलूस में शामिल मजदूर चार लेबर कोड रद्द करो, शिकागो के शहीद मजदूर अमर रहे, काम के घंटे को 8 घंटे लागू करो, मजदूरों के अधिकार पर हमला करना बंद करो, मजदूरों के हक और अधिकार और सुरक्षा गारंटी , ई रिक्शा चालकों का शोषण बंद करो आदि नारे लगा रहे थे । रैली का नेतृत्व एटक नेता मो नसीर , सीटू नेता मो नसीम और इंटक नेता सत्यनारायण चौपाल ने किया। भारतीय खेत मजदूर यूनियन के राष्ट्रीय नेता ओमप्रकाश नारायण ने कहा कि देश गंभीर आर्थिक राजनीतिक और सामाजिक संकटों के दौर से गुजर रह...