मुरादाबाद, जून 4 -- नगर के गांधी पार्क पर नेशनल एकेडमी फार सोसायटी मूवमेंट्स व नागरिक एकता परिषद की ओर से मजदूरों के हक-अधिकारों की रक्षा, गर्मी से बचाव, एवं सामाजिक एकता को लेकर गांधी पार्क में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम कुमार "प्रेम" ने किया, जबकि इसकी अध्यक्षता भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गजराम सिंह वाल्मीकि ने की। मज़दूरों के लिए हीट बेव से बचाव हेतु सरकार प्रशासन दिशा निर्देश जारी कर वर्क प्लेश पर ठंडा पानी छांव की व्यवस्था, दोपहर में 3 घंटे का आराम आदि मांगो को लेकर एसडीएम के माध्यम से डीएम मुरादाबाद को ज्ञापन दिया गया था। बैठक में कपिल राज सिंह ने कहा कि गर्म हवाओं (लू) से बचने के लिए अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाए जाने चाहिए और लोगों को पर्यावरण की रक्षा ...