गिरडीह, जुलाई 14 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। मजदूरों के सवाल पर असंगठित मजदूर मोर्चा और भाकपा माले ने सोमवार को गिरिडीह प्रखण्ड के गादी श्रीरामपुर पंचायत के महुआटांड़ के प्रखण्ड कार्यालय में बैठक की। अध्यक्षता कॉमरेड किशोर राय ने की। बैठक में मुख्य रुप से मजदूरों की समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। माले नेता कन्हाई पांडे और सनातन साहू ने कहा कि औद्योगिक इलाकों में मजदूरों के हक की लड़ाई माले लड़ती है। वहीं असंगठित मजदूर मोर्चा एक-एक गांव के मजदूरों की समस्या जानती है। मजदूर के विषय पर आवाज को बुलंद करने की बात नेताओं ने कही। माले नेता राजेश सिन्हा ने कहा कि शहर और ग्रामीण इलाकों की गोलबंदी के साथ बड़े स्तर पर मजदूरो के सवाल पर आम सभा की जाएगी। सनातन साहू, भोथारी दास, राजू दास, मो मजबूल मल्लिक, लूटन दास, डीलचंद कोल्ह, प्रसादी राय, कौशल साव, स...