अमरोहा, अक्टूबर 20 -- हसनपुर, संवाददाता। उत्तराखंड के हल्द्वानी हादसे में मृत कोतवाली क्षेत्र के गांव उधनपुर निवासी दोनों मजदूरों के शव रविवार को गांव लाए गए। परिवार में कोहराम मच गया। गांव में दीपावली की खुशियों की जगह मातम पसर गया। बताया जा रहा है कि शनिवार दोपहर हल्द्वानी के नानकमत्ता थाना क्षेत्र में प्रतापपुर पुलिस चौकी के पास हाईवे पर मुर्गों से भरी पिकअप की टक्कर से ट्रैक्टर ट्राली सवार गांव निवासी 26 वर्षीय अखिलेश पुत्र अंतराम जाटव व 22 वर्षीय शीशपाल पुत्र महावीर चौहान की मौत हो गई थी। खबर लगते ही गांव में कोहराम मच गया। परिजनों ने नानकमत्ता थाने पर संपर्क किया। मौत की पुष्टि होते ही परिजन मौके की ओर रवाना हो गए। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर मजदूर दिवाली पर घर आ रहे थे। उनके साथ ट्रैक्टर ट्राली में अन्य और कई ल...