धनबाद, जुलाई 15 -- धनबाद, विशेष संवाददाता कोयला नगर नेहरू कॉम्पलेक्स में यूनाइटेड कॉल वर्कर्स यूनियन (एटक) बीसीसीएल जोन की ओर से केंद्रीय समिति का स्वागत सह सम्मान समारोह का आयोजन सोमवार को किया गया। मौके पर बाधमारा विधायक शत्रुघ्न महतो ने यूनियन सदस्यों का आभार जताते हुए कहा कि दोनों भाई (सांसद ढुलू महतो और विधायक शत्रुघ्न महतो) हमेशा मजदूरों के लिए काम करते रहेंगे। विधायक ने कहा कि संगठित के साथ साथ असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए भी काम करने की जररूत है। यूनियन नेता सह एटक के केंद्रीय सचिव अशोक यादव ने कहा कि एक समय था कि एटक ने 1921 में द्वितीय सम्मेलन में अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा दिया था। कोयला मजदूरों का काम का समय 8 घंटे के बदले 12 घंटे होने जा रहा है। हमें इसके लिए फिर से लड़ाई लड़नी होगी। कार्यक्रम में संगठन की सदस्यता बढ़ा...