बस्ती, जून 12 -- बस्ती, निज संवाददाता। मजूदरों का धन अपने खाते में लेकर भुगतान करने के आरोप में महिला ग्राम प्रधान को बर्खास्त कर दिया। विकास खंड रुधौली की ग्राम पंचायत टिकरी की प्रधान मालती देवी के खिलाफ यह कार्रवाई डीएम रवीश गुप्ता ने मंगलवार को किया। डीएम ने पूर्व में प्रधान के वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकार को प्रतिबंधित किया था। विकास खंड रुधौली की ग्राम प्रधान टिकरी मालती देवी के खिलाफ संतोष कुमार यादव ने शिकायत की थी। संतोष यादव की शिकायत पर डीएम ने जिला लेखा परीक्षा अधिकारी सहकारी समितियां को जांच अधिकारी नियुक्त किया। 10 मार्च 2025 को लेखाधिकारी ने अपनी जांच रिपोर्ट दे दी। रिपोर्ट के अनुसार प्रधान ने श्रमिकों की मजदूरी अपने व्यक्तिगत खातों में लिया। इस मजदृरी को नकद बांटने की बात कही। इस रिपोर्ट पर डीएम ने ग्राम प्रधान को कारण बताओ...