बोकारो, सितम्बर 21 -- कथारा, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन कथारा क्षेत्रीय समिति की बैठक सीसीएल ऑफिसर्स क्लब कथारा में शनिवार को की गई। प्रक्षेत्र तथा विभिन्न परियोजनाओं के अध्यक्ष व सचिव सहित अन्य पदाधिकारी के अलावा, बीएंडके एवं ढोरी प्रक्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं सचिव व शाखा अध्यक्ष सचिव शामिल हुए। मुख्य रूप से सीसीएल रिजनल अध्यक्ष श्यामल सरकार एवं रिजनल सचिव कुमार महेश सिंह ने कहा कि हमारे पूर्वजों व मजदूर मसीहा स्व बिंदेश्वरी दुबे एवं स्व राजेंद्र प्रसाद सिंह ने अपने खून पसीने से ट्रेड यूनियन इंटक को सींचा है। आज वर्तमान में बेरमो विधायक सह यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष कुमार जयमंगल के कुशल नेतृत्व में संगठन पूरे सीसीएल में पहले से और मजबूत व विस्तार कर रहा है। संगठन की कार्यप्रणाली से प्रभावित होकर मजदूर दिन प्रतिदिन जु...