धनबाद, मई 5 -- पंचेत, प्रतिनिधि। जुनकुंदर श्रम कल्याण केंद्र में रविवार को झामुमो संबद्ध झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के बीसीसीएल सीवी एरिया बारह के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन हुआ। सीवी एरिया के कमेटी का पुनर्गठन और सदस्यता पर चर्चा की गई। पूर्व मंत्री विधायक सह यूनियन के केंद्रीय उपाध्यक्ष मथुरा महतो मुख्य रुप से मौजूद थे। उन्होंने कहा कि यूनियन सीटू से जुड़ा है लेकिन कोलियरी क्षेत्रों में हमारी सदस्यता कम है। जो चिंता का विषय है। सदस्यता को बढ़ाने और यूनियन को मजबूत करने के लिए मजदूरों के बीच रहकर निश्वार्थ होकर उनके समस्याओं का समाधान करना होगा। पेन पेपर्स में पदाधिकारी बनने व सिर्फ दिखावा करने से सदस्यता में बृद्धि नहीं होगी। असंगठित क्षेत्र में भी जल्द यूनियन का विस्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अधिवेशन में लिए गए निर्णय के अनुसार सीमावर...