सिमडेगा, मई 3 -- सिमडेगा,जिला प्रतिनिधि। संत जोसेफ चर्च कटुकोना पारिस में संत जोसेफ पर्व और अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर पारिस में आदिवासी सांस्कृतिक कार्यक्रम का रंगारंग आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में काथलिक मसीही विश्वासी शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक भूषण बाड़ा और जिप सदस्य जोसिमा खाखा उपस्थित थी। मौके पर विधायक भूषण बाड़ा ने आयोजन की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे आयोजन होते रहने की कामना की। उन्होंने कहा कि संत जोसफ केवल ईसा मसीह के पिता ही नहीं थे। बल्कि एक सरल, सच्चे और मेहनती इंसान का प्रतीक भी थे। उन्होने मजदूरो को भी शुभकामना देते हुए कहा कि मजदूर दिवस उस मेहनतकश वर्ग को समर्पित है जिसने अपने पसीने से देश की नींव रखी है। हर जगह हमारे मजदूर भाई-बहन अपना खून-पसीना बह...