चाईबासा, नवम्बर 9 -- चाईबासा, संवाददाता। पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त चन्दन कुमार ने जिले में संचालित ईंट भट्टे के पर कार्यरत मजदूरों के सभी बच्चों को नजदीकी विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र से जोड़ने का निर्देश दिया है। उपायुक्त ने शनिवार को उनकी अध्यक्षता मे जिला समाहरणालय स्थित सभागार में एकीकृत बाल संरक्षण योजना, बाल कल्याण, बाल सुधार गृह, बाल तस्करी,बाल मजदूरी आदि से संबंधित समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिया। उन्होंने श्रम विभाग के माध्यम से जिले में संचालित ईंट भट्टे के सर्वे रिपोर्ट के आधार पर वहां कार्यरत मजदूरों के बच्चों की पढ़ाई व्यवस्था से संबंधित प्रतिवेदन का जायजा लिया। उपायुक्त द्वारा विगत बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन प्रतिवेदन का बिंदु बार अवलोकन किया गया। साथ ही मिशन वात्सल्य- बाल संरक्षण योजना यथा- स्पॉन्सरशिप, फोस्टर ...