मुरादाबाद, फरवरी 21 -- अंग्रेजी स्कूल की तर्ज पर संचालित अटल श्रमिक आवासीय विद्यालय में निशुल्क पढ़ाई करने के दावेदार बच्चों की संख्या बढ़ जाने के साथ ही इसके लिए आयोजित होने जा रही प्रवेश परीक्षा पर नकल माफिया ने अपनी नजर टिका दी है। इसी को देखते हुए परीक्षा को पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने पर श्रम विभाग से लेकर जिला प्रशासन तक ने कमर कस ली है। परीक्षा के दौरान केंद्रों पर उड़ाका दस्तों की छापेमारी होगी। मंडल के एक परीक्षा केंद्र पर नकल माफिया के सक्रिय होने से जुड़ी शिकायतें सामने आने के मद्देनजर पैनी निगरानी की जाएगी। मुरादाबाद मंडल के अटल श्रमिक आवासीय विद्यालय के प्रधानाचार्य अवधेश कुमार महतो ने बताया कि रविवार को होने जा रही परीक्षा नकलविहीन कराने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। मुरादाबाद में चित्रगुप्त इंटर कॉलेज, अमरोहा में लिट...