गिरडीह, अगस्त 15 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। पूर्व जिप सदस्य एवं ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लॉक के जिला संयोजक राजेश यादव ने गिरिडीह जिले के प्रभारी सहायक श्रमायुक्त प्रवीण कुमार से मुलाकात कर मजदूरों की कई समस्याओं पर बात की। विशेष कर कुछ ठेकेदारों के द्वारा गिरिडीह जिले के कई प्रवासी मजदूरों से ओडिशा में काम करवा कर मजदूरी भुगतान नहीं किए जाने के मामले का संज्ञान देते हुए उचित कार्रवाई की मांग की। वहीं, सहायक श्रमायुक्त ने इस समस्या पर तत्काल उचित कार्रवाई का भरोसा दिया। मुलाकात के बाद जारी प्रेस बयान में फारवर्ड ब्लॉक नेता ने कहा कि गिरिडीह जिले के 20 से भी अधिक मजदूरों से गिरिडीह के ही एक व्यक्ति ने रांची के अपने एक अन्य सहयोगी के साथ मिलकर ओडिशा के एक सरकारी भवन के निर्माण में काम करवाया, लेकिन पूरी मजदूरी का भुगतान नहीं किया। कहा कि, सभी मजदूर ...