बोकारो, फरवरी 17 -- बोकारो। क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ का 13वां एकदिवसीय द्विवार्षिक महासम्मेलन का आयोजन रविवार को सेक्टर 2 कला केन्द्र में किया गया। सम्मेलन के मुख्य अतिथि स्टील, मेटल एंड इंजीनियरिंग वर्कर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय महामंत्री सह-सदस्य एनजेसीएस संजय बढ़ावकर व यूनियन के महामंत्री राजेन्द्र सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। राष्ट्रीय महामंत्री संजय वढ़ावकर ने कहा सेल प्रबंधन का विगत चार वर्षो में मजदूरो के प्रति नकारात्मक रवैया चिंताजनक है। आर पार की लड़ाई का वक्त आ चुका है। श्रम कानून में परिवर्तन और संगठित क्षेत्र मे घटती रोजगार से सरकार व प्रबंधन की मंसूबों को भली-भांति समझा जा सकता है। किम्स में महिलाओं व युवाओं की बढ़ती भागीदारी उत्साहित करने वाला है। वेज रिवीजन का एमओयू हुए चार वर्ष बीत चुके...