सुपौल, जून 1 -- त्रिवेणीगंज। खेतिहर मजदूरों की कमी के कारण किसानों की मुश्किलें बढ़ गई। कृषि कार्य से परिवार का पेट नहीं भरने के कारण मजदूर लाचारी में पलायन कर रहे हैं। पलायन से कृषि के क्षेत्र में मजदूरों का संकट बढ़ने लगा है। कृषि क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों की संख्या पिछले पांच सालों से लगातार घट रही है। किसान बताते हैं कि दस साल पहले मजदूर आसानी से मिल जाते थे, लेकिन कम मजदूरी मिलने के कारण मजदूर महानगरों की ओर तेजी से रूख किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...