धनबाद, जुलाई 17 -- बाघमारा, प्रतिनिधि। बाघमारा के माटीगढ़ में बुधवार को संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधियों ने मजदूरों के संडे कटौती समेत अन्य सुविधाओं पर रोक लगाने के खिलाफ बीसीसीएल प्रबंधन पर जम कर बरसे। वित्त निदेशक द्वारा जारी पत्र का विरोध जताते हुए संयुक्त मोर्चा ने कहा कि समय रहते प्रबंधन अपना निर्णय वापस नहीं लेती है तो पूरे बीसीसीएल का चक्का जाम किया जाएगा। बता दें कि विगत 5 जुलाई को वित्त निदेशक द्वारा सभी महाप्रबंधक को पत्र जारी करते हुए कहा है कि कंपनी के वित्तीय स्थिति ठीक नहीं रहने के कारण प्रशासनिक स्वीकृति के बाद ही प्रासंगिक कार्यों का अनुमोदन व निष्पादन करें। इधर बुधवार को कोयला मजदूरों की सुविधाओं समेत अन्य कार्यों में कटौती करने की बात पर कड़ा विरोध जताते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है। पत्र से ब्लॉक दो के कोयला कर्मियों में उ...