मऊ, जनवरी 10 -- मऊ, संवाददाता। मनरेगा को हटाकर जी राम जी योजना जो भाजपा सरकार ने लाई है वह मजदूरों के काम के अधिकार को समाप्त कर रहा है। यह बातें शनिवार को बुनकर कालोनी स्थित कांग्रेस कार्यालय पर पत्रकावार वार्ता करते हुए जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव ने कही। जिलाध्यक्ष ने बताया की मनरेगा के अंतर्गत मजदूर द्वारा काम मांगने पर 15 दिन के अंदर उसे रोजगार दिया जाता था और 100 दिन का रोजगार नहीं मिलने पर उसे मुआवजा पाने का हक था। वर्तमान योजना एक मिशन के रूप में लाई गई है। भारत सरकार जुमलों की सरकार बनकर 125 दिन काम देने का वादा करती है, लेकिन कोई भी राज्य सरकार अथवा पंचायत 40 प्रतिशत अंशदान करके मजदूरों को रोजगार देने में सक्षम नहीं होगी। इस प्रकार मजदूरों के काम का अधिकार छीन लिया जाएगा। पत्रकार वार्ता में जिला प्रवक्ता उदय प्रताप राय ने बताया की भ...