अंबेडकर नगर, अप्रैल 23 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। जलालपुर विकास खंड के मालीपुर स्थित नारी संघ के कार्यालय पर जन शिक्षण केन्द्र द्वारा संचालित ग्रामीण महिला सशक्तीकरण कार्यक्रम के तहत मजदूर श्रम कल्याण एवं आवास योजनाओं पर नारी संघ की अगुवाओं एवं परियोजना स्टाफ का क्षमतावर्धन प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। बैठक में मजदूरों के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम समन्वयक रामस्वरूप ने मजदूरों के कल्याणार्थ संचालित योजनाओं पर चर्चा करते हुए कहा कि श्रमिकों के हित में सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं को संचालन किया जा रहा है। इसमें मनरेगा व श्रम विभाग की योजनाएं शामिल हैं। मनरेगा से मजदूरों को ग्राम पंचायत में उन्हें काम मिल सके और उन्हें काम के लिए शहरों की तरफ पलायन न करना पड़े। इसके लिए पंचायत द्वारा काम के बदले प्रतिदिन के हिस...