मुरादाबाद, मई 1 -- पीतल मजदूर यूनियन ने मजदूर दिवस श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया। गांगन चौराहे पर सुबह आठ बजे से 10 बजे तक हजारों पीतल मजदूरों को बैज लगाए गए एवं मई दिवस के संबंध में पर्चे वितरित किए गए। इस कार्यक्रम में 2000 से ज्यादा पर्चे वितरित किए। इसी क्रम में जलकल कर्मचारी यूनियन ने जलकल कार्यालय में सभी कर्मचारियों को बैज लगाए गए एवं पर्चे बांटे। पीतल नगरी में भी एमएचएससी के श्रमिकों ने बैज लगाए। शाम को छह बजे आंबेडकर पार्क में पीतल मजदूर एवं सहयोगी संगठनों ने सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता पीतल मजदूर यूनियन के अध्यक्ष ट्रेड यूनियन नेता चंद्र प्रकाश गुप्ता व संचालन एइईयूटीयूसु के जिला सचिव कामरेड संजीव शुक्ला ने किया। सभा को संबोधित करते हुए एआईयूटीयूसी के प्रदेश अध्यक्ष कामरेड विजयपाल सिंह ने कहा कि यह दिवस मजदूरों के आ...