मुंगेर, मई 26 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। मुंगेर स्टेशन को अमृत भारत योजना के तहत आकर्षक बनाए जाने को लेकर चल रहे कार्यों में मजदूरों को सुरक्षित रखे जाने को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। मजदूर जान जोखिम में डालकर कार्य कर रहे हैं। बांस के सहारे मजदूर काफी ऊंचाई पर बिना कैप एवं बेल्ट सीट के ही कार्य करने को विवश हैं। इस ओर न अधिकारी ध्यान दे रहे हैं और न ही संवेदक। जानकारों का कहना है कि निर्माण कार्य में मजदूरों की सुरक्षा के लिए कई मापदंड और नियम होते हैं। जिसमें व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण काफी आवश्यक है। मजदूरों को व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण जैसे कि हेलमेट, दस्ताने, सुरक्षा जूते आदि पहनने होते हैं। इसके साथ हीं मजदूरों को सुरक्षा को लेकर प्रशिक्षण भी दिया जाता है ताकि वे खतरनाक स्थितियों में अपनी सुरक्षा कर सकें। निर्माण स्थल पर नियमित स...