गिरडीह, अप्रैल 29 -- गिरिडीह। सीसीएल गिरिडीह कोलियरी के बनियाडीह रेस्ट हाउस में सोमवार को झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन और सीसीएल प्रबंधन के बीच विभिन्न मुद्दों को लेकर वार्ता हुई। बैठक में प्रबंधन की ओर से पीओ जीएस मीणा, राजवर्द्धन व यूनियन की ओर से अध्यक्ष हरगौरी साव छक्कू, सचिव तेजलाल मंडल व अन्य थे। बैठक में विस्थापन, लोडिंग मजदूरो व आउटसोर्सिंग मजदूरों की समस्या समेत कई बिंदुओं पर बात हुई। बैठक को लेकर झाकोमयू के अध्यक्ष हरगौरी साव छक्कू व सचिव तेजलाल मंडल ने बताया कि बीते दिनों विस्थापन के साथ मजदूरों की समस्याओं से जुड़ी 10 सूत्री मांगों को लेकर सीसीएल के परियोजना पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया था। जिसके आलोक में सोमवार को बैठक रखी गई। विस्थापित मजदूरों की समस्या पर सीसीएल प्रबंधन की ओर से एक माह का समय लिया गया है। कहा गया कि विस्थापि...