देवघर, अप्रैल 28 -- चितरा,प्रतिनिधि। मजदूरों की समस्याओं को लेकर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता ने चितरा कोलियरी के अतिथिशाला में अड़खा लीडरों के साथ रविवार को बैठक किया। इस दौरान अड़खा लीडरों की समस्याओं से वे अवगत हुए। इस मौके पर अड़खा लीडरों ने कहा कि चितरा कोलियरी में भरपूर कोयला स्टॉक है। लोडिंग करने वाले मजदूर भी हैं और ट्रक भी है, लेकिन प्रबंधन रोड सेल के लिए लोडिंग स्लीप नहीं दे रहा है। जिससे कैजुअल मजदूरों को रोजगार नहीं मिल रहा है। साथ ही ट्रक मालिकों को भी नुकसान हो रहा है। वहीं दूसरी ओर रविवार को चितरा अतिथिशाला में पूर्व विस अध्यक्ष श्री भोक्ता ने कोलियरी महाप्रबंधक को लोडिंग स्लीप उपलब्ध कराने की बात कही। वहीं कोलियरी महाप्रबंधक ए के आनंद ने आश्वासन देते हुए सोमवार से पर्याप्त लोडिंग स्लिप उपलब्ध कराने की बात कही। ...