रामगढ़, फरवरी 16 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा इकाई रामगढ़ के मांडू प्रखंड अंतर्गत फूलसराय वार्ड नंबर 10 के उप स्वास्थ्य केंद्र के प्रांगण में बिहार फाऊंडरी एंड कास्टिंग प्राइवेट लिमिटेड में कार्यरत मजदूरों की समस्या और मांग को लेकर एक आवश्यक बैठक रविवार को रखी गई। बैठक की अध्यक्षता पवन महतो और संचालन सत्येंद्र कुमार ने किया। बैठक में अध्यक्षता कर रहे पवन महतो ने कहा कि मजदूरों से लगातार पार्टी को शिकायत मिल रही थी। उन्होंने कहा कि शिकायतों में कारखाना में कार्यरत मजदूरों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है। न्याय के लिए शिकायत करने पर उनका शोषण किया जाता है। गौतम पैरोलाइज में मजदूरों का काम की अवधि समाप्त होने के बाद ग्रेच्युटी और छुट्टी का पैसा भुगतान किया नहीं किया जाता है। कार्य की अवधि 8 घंटे से अतिरिक्त...