भदोही, नवम्बर 29 -- भदोही, संवाददाता। औराई थाना क्षेत्र के सूर्या कार्पेट में 24 नवंबर को जहरीली गैस से अचेत होने के बाद तीन मजदूरों की मौत हो गई थी। समाजसेवी राहुल सिंह ने सीएम को शिकायती पत्र भेजकर फर्म के मालिक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा कायम करने की मांग की। साथ ही मृतक स्वजनों को 50-50 लाख रुपये आर्थिक मदद। कहा कि मजदूरों की मौत के मामले में जिला प्रशासन लीपापोती कर रहा है। अभी तक कारखाना, श्रम विभाग के मामला दर्ज नहीं कराया। इतना ही नहीं, पुलिस ने भी मामूली धाराओं में मैनेजर के खिलाफ केस दर्ज किया है। जिले का प्रशासन गंभीर अपराध के आरोपित फर्म स्वामी को बचाने का काम कर रहा है। मामले का सीएम के संज्ञान लेने के बाद भी अफसरों द्वारा लीपापोती किया जाना चिंताजनक है। प्रदेश सरकार से मांग किया कि प्रकरण की किसी दूसरे जिले के अफसरों...