मुरादाबाद, फरवरी 17 -- ऑल इंडिया यूनाइटेड ट्रेड यूनियन सेंटर के सदस्यों ने सोमवार को मजदूरों की मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी सौंपा। जिलाधिकारी को ज्ञापन देने के पहले श्रमिकों ने कलेक्ट्रेट के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि मुरादाबाद के पीतल उद्योग में काम करने वाले श्रमिकों के हालात खराब हैं। ज्यादातर उद्योगों के मालिक किसी भी श्रम कानून को लागू नहीं करते। दस्तकारों के लिए न तो कोई नियमित मजदूरी है और न ही कोई सामाजिक सुरक्षा है। उनके लिए कोई योजना ही भी नहीं है। इसलिए मांग की गई है कि घरेलू महिला कामगारों के लिए योजना बनाई जाए, जिसमें उनके बच्चों की पढ़ाई, उनका इलाज, आवास आदि की सुविधा मुहैया कराई जाए। उधर, असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को सामाजिक सुरक्षा, महंगाई, रोजगार को मूल अधिकार, काम के घंटे बढ़ा...