रांची, जून 28 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। मधुकॉन कंपनी में मजदूरों का शोषण और असंगठित मजदूर का सीएमपीएफ भुगतान की मांग को लेकर इंटक एनके एरिया के द्वारा शनिवार की शाम एनके महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष विशाल मसाल जुलूस के साथ प्रदर्शन किया गया। इंटक के एरिया सचिव सह मजदूर नेता अब्दुल्ला अंसारी के नेतृत्व में शनिवार की शाम सैकड़ों की संख्या में महिला और पुरुष मजदूरों ने डकरा गुरुद्वारा चौक से मसाल जलाकर विरोध प्रदर्शन करते हुए जुलूस की शक्ल में महाप्रबंधक कार्यालय के गेट के समक्ष पहुंचकर जमकर नारे बाजी की। विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए अब्दुल्ला अंसारी ने कहा कि क्षेत्र में असंगठित मजदूरों का शोषण किया जा रहा है। मधुकॉन कंपनी मजदूरों को उचित वेतनमान नहीं दे रही है। कॉलोनी में उसका कार्यालय होने से लोगों को परेशानी हो रही है। इसके विरोध मे...