गिरडीह, अक्टूबर 13 -- गिरिडीह। मजदूरों की बेटियां नेशनल प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखाएगी। दिहाड़ी करनेवाली मजदूरों की बेटियों का चयन सेपट टकरा की स्टेट टीम में हुआ है। एक-दो नहीं, बल्कि सदर प्रखंड के योगीटांड़ गांव की 5 बेटियां चयनित हुई है। चयनित खिलाड़ी किरण कुमारी, तन्नू कुमारी, प्रियंका कुमारी, सानिया कुमारी और प्रियांशु कुमारी है। अब ये बेटियां गांव से निकलकर 23 से 27 अक्टूबर तक गोवा में होनेवाले नेशनल प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखाएगी। नेशनल प्रतियोगिता में ये अपनी छाप छोड़ सके, इसके लिए पिछले एक माह से पसीना बहा रही है। खेत में घास छिलकर तैयार किया मैदान विडंबना है कि जो बेटियां स्टेट खेलने के लिए जाएगी, उनको खेलने के लिए उचित मैदान तक नहीं मिला, पर इनका जज्बा कम नहीं हुआ। मजबूरी में इन बेटियों ने योगीटांड़ के समीप ही खेत के...