समस्तीपुर, नवम्बर 19 -- सिंघिया, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में पिछले कई सालों के बाद मौसम के अनुकूल रहने के कारण किसानों के खेतों में धान की अच्छी फसल लगी है। लेकिन पककर तैयार हो चुकी धान की फसल की मजदूरों की कमी के कारण कटाई नहीं हो रही है। इस कारण खेतों में तैयार फसल कीटों के प्रकोप व अन्य कारणों से बर्बाद हो रही है। किसान तैयार फसलों को जल्दी कटनी कराना चाहते हैं। किसानों ने बताया कि बहुत सालों के बाद इस साल ससमय मानसूनी बारिश होने से धान की अच्छी फसल लगी है। लेकिन अब मजदूरों की कमी से तैयार धान की फसल नहीं कट पा रही है। पिछले दिनों मोंथा चक्रवात की अत्यधिक बारिश के कारण खेतों में नमी बरकरार है, साथ ही धान की फसल गिर गई है। खेतों में नमी के कारण मशीन पहुंचना भी मुश्किल है और यदि मशीन पहुंच भी जाए तो गिरे हुए धान की फसल को मशीन नहीं ...