भागलपुर, नवम्बर 20 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता जिले में इस बार धान कटनी का काम प्रभावित हो रहा है। नवंबर की शुरुआत में जिले में तीन चार दिनों तक हुई बारिश के कारण निचले खेतों में अब तक नमी मौजूद है। वहीं जिन खेतों के धान सूख चुके हैं, उन्हें किसान धीरे-धीरे काट रहे हैं। जगदीशपुर, गोराडीह, शाहकुंड, सुल्तानगंज व कहलगांव समेत अन्य प्रखंडों के किसानों का कहना है कि मजदूर उपलब्ध नहीं होने से कटनी में देरी होती जा रही है। हाल ही में संपन्न हुए चुनाव के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय मजदूर वोट डालने के तुरंत बाद कमाई के लिए पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और अन्य राज्यों की ओर पलायन कर रहे हैं। इससे गांवों में श्रमिकों की भारी कमी हो गई है। जगदीशपुर के किसान पुरुषोत्तम यादव ने बताया कि चक्रवात की तेज बारिश से खेतों में खड़ी आधी फसल पूरी तरह सूख नहीं पाई। इसस...