घाटशिला, दिसम्बर 29 -- जादूगोड़ा, संवाददाता। यूसील जादूगोड़ा सामुदायिक केंद्र में यूसील लेबर यूनियन की एक बैठक अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में यूनियन के पदाधिकाररी, सदस्य समेत यूसील के कई कर्मचारी भी शामिल हुए। इस दौरान यूनियन के अध्यक्ष के समक्ष सभी लोगों ने कंपनी से जुड़ी कई बातों को रखा। जिसमें बरसों से की जा रही मांगों को लेकर भी चर्चा की गयी। यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने कहा कि मजदूरों की एकता ही यूनियन की ताकत होती है और किसी भी कंपनी में प्रबंधन से मजदूरों को उनका हक दिलाना ही यूनियन की प्राथमिकता होती है। पांडेय ने कहा कि यूसील के कर्मचारियों की लंबित मांगों को लेकर जल्द ही यूसील सीएमडी से मिलकर बातों को रखा जाएगा और उनसे आग्रह किया जाएगा की कर्मियों की समस्याओं को जल्द समाधान करते हुए उनके लंबित ...