बोकारो, दिसम्बर 17 -- बोकारो। युवा लायंस फ़ोर्स के केंद्रीय अध्यक्ष सह युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष देव शर्मा ने मंगलवार को चास व बोकारो के बूढ़ीनोर,चंदहा, पाठकडीह,अलकुशा,बांधडीह, जोमगरिया, सोलागीडीह,बिस्थापित चौक,तेलीडीह,अंसारी मोहल्ला आदि स्थानों पर जनजागरण अभियान चलाया। इस दौरान देव ने कहा बोकारो के सभी छोटे-बड़े प्लांटों में जमीनदाताओं और स्थानीय लोगो के साथ जो सौतेला व्यवहार हो रहा है। यह स्थिति बर्दाश्त से बाहर हैं। कहा कुछ मुट्ठीभर अधिकारी खुलेआम स्थानीय मजदूरों का शोषण कर रहे है। आधे से भी कम वेतन पर काम कराया जा रहा है। बात- बात पर ऐसे मजदूरों को काम से निकालने की धमकी दी जाती हैं। अपनी बात रखने पर या तो झूठे मुकदमे कर दिए जा रहे है। कहा बीएसएल,वेदांता,कोल ब्लॉक व ओएनजीसी समेत कुछ कंपनियों के अधिकारियों ने मजदूरों के लिए दहश...