बेगुसराय, फरवरी 8 -- तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। 16 फरवरी को मजदूर संगठनों और कर्मचारियों की देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने में सीपीएम पूरा सहयोग करेगी। इसके साथ ही केरल के राज्यपाल द्वारा अलोकतांत्रिक रवैया अपनाने के विरोध को लेकर पटना में 8 फरवरी को सीपीएम कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन में भी बड़ी संख्या में स्थानीय कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। किरतौल में आयोजित सीपीएम लोकल कमेटी की बैठक में कार्यकर्ताओं ने सहमति जताते हुए कहा कि मजदूर संगठनों ने कई मांगों को लेकर राष्ट्रव्यापी हड़ताल की घोषणा की है। मजदूरों की पुरानी पेंशन योजना को लागू करना एवं संविदा पर बहाल सभी कर्मियों को नियमित करने सहित कई मांगें शामिल हैं। सीपीएम के कार्यकर्ता मजदूरों की हड़ताल का पूरा समर्थन करेंगे। बैठक में दिनेश सिंह, अली, सुरेश पासवान, हरकिशन चौधरी, सुभान, हाशिम, विनीताभ,...